Viral Video: आइंस्टाइन चाचा के बाद देखिए `झोंटा उखाड़ चाची` की फाइट
Feb 24, 2021, 20:05 PM IST
उत्तर प्रदेश के बागपत में 'चाट फाइटर' की लड़ाई के बाद अब हरदोई जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दो महिलाएं आपस में लड़ रही हैं. इस वीडियो में एक एक महिला दूसरी महिला के बाल नोच-नोच कर उसे मार रही है. दरअसल, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बालों को झोंटा भी कहा जाता है. ऐसे में जिस तरह महिला दूसरी महिला को मार रही है उससे इसे 'झोंटा उखाड़ चाची' भी कहा जा रहा है. बागपत के 'चाट फाइटर' के बाद सोशल मीडिया पर इन महिलाओं की लड़ाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए यह वीडियो...