VIDEO: झूमकर DJ पर नाच रहे थे ``चाचा``, डंडा लेकर पहुंच गई ``चाची``, देखिए फिर क्या हुआ
Jan 20, 2021, 00:30 AM IST
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चाचा DJ पर मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन तभी पीछे से 'चाची' डंडा लेकर पहुंच गईं. जिसके बाद चाचा भाग खड़े हुए. फेसबुक पर इस वीडियो को ‘किशोर भाटिया डॉ इन्दोरीलाल’ नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि इसको बोलते हैं दहशत. देखिए यह मजेदार वीडियो...