यह गेंदबाज करता है ``भरतनाट्यम`` स्टाइल में गेंदबाजी, देखिए VIDEO
Jan 21, 2021, 01:00 AM IST
यूं तो क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजी करने के कई एक्शन आपने अब तक देखें होंगे. सोशल मीडिया पर क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक बॉलर बेहद अजीबो गरीब एक्शन के साथ गेंदबाजी करता नजर आ रहा है. युवराज ने इस वीडियो के साथ लिखा ''भरतनाट्यम'' स्टाइल में गेंदबाजी, आप भी देखिए यह वीडियो...