Watch Video: अकेली भैंस के आगे चित्त हुआ बाघ! सामना हुआ तो दुम दबाकर ऐसे भागा टाइगर
Nov 17, 2022, 15:33 PM IST
Watch Video: मंडला के राष्ट्रीय कान्हा उद्यान का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इसमें अजीबोगरीब वायकाय देखने को मिला. बाघ से जंगल के सभी जानवर डरते है. लेकिन, राष्ट्रीय उद्यान में देखा गया कि जंगली भैंस से डरकर बाघ दुम दबाकर भागने लगता है. पर्यटकों ने भैंसा के डर से भागते बाघ को अपने कैमरे में कैद कर लिया था. अब ये वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है.