यादें 2020: ऐसे VIDEOS जो इस साल सोशल मीडिया में जमकर हुए वायरल, आप भी देखिए...
Dec 28, 2020, 09:21 AM IST
साल 2020 वैसा नहीं रहा, जैसा इसके बारे में सोचा गया था. कोरोना वायरस समेत यह साल काफी हादसों से भरा रहा. लोग अपने घरों में बंद रहे. नुक्कड़ की चाय के साथ होने वाली बहस भी बंद हो गई, लेकिन इन सबके बीच इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह से बदल गई. सिनेमाघर बंद हुए, तो फिल्में ऑनलाइन हो गईं. इस दौर में चर्चा भी ऑनलाइन हो गई. बहुत कुछ ऐसा आया, जिसने लोगों को हंसाया. बहुत कुछ ऐसा भी रहा है, जो भावुकता को समेटे रहा. लेकिन सोशल मीडिया वायरल फीवर बनके चढ़ता रहा. देखिए साल 2020 के वो वीडियो जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचाई.