इस शख्स को छूकर निकल गई मौत, देखे VIDEO
Dec 11, 2020, 20:40 PM IST
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, उत्तराखंड के खटीमा में यह कहावत एक बार फिर सच साबित हो गयी. जहां एक युवक को मौत बिल्कुल छूकर निकल गयी. दरअसल, यहां से एक्सीटेंड एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कार तेजी से एक युवक को टक्कर मार कर निकल जाती है. लेकिन युवक के बिल्कुल पास खड़ा दूसरा युवक उसी वक्त थोड़ा सा बाजू में हो जाता है जब कार आती है. जिससे वह कार से टकराने से बच जाता है. देखे वीडियो...