क्रेन से उड़ाया प्लेन, देखें VIDEO
Dec 26, 2020, 07:30 AM IST
क्या आपने कभी क्रेन से प्लेन को उड़ाते हुए देखा है. शायद नहीं. लेकिन हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं जिसे एक शख्स क्रेन से प्लेन उड़ा रहा है. दरअसल, यह वीडियो Boneyard Safari तिप नाम के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें क्रेन में बैठकर एक शख्स खराब हो चुके एक प्लेन को ऐसे घुमा रहा है जैसे वह बच्चों के खेलने का खिलोना हो. देखें वीडियो...