मगरमच्छ ने पकड़ी हाथी की सूंड, हाथी का जोरदार पलटवार, देखें VIDEO
Jan 18, 2021, 21:42 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ हाथी नदी पर पानी पी रहे थे. तभी अचानक से एक मगरमच्छ हमला कर देता है. मगरमच्छ हाथी की सूंड अपने जबड़े में दबा लेता है. तभी हाथी भी पलटवार करता है और मगरमच्छ को अपनी सूंड से तेजी से फेकता है. यह वीडियो IFS सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.