बीच बाजार में भिड़े दो सांड, फिर 45 मिनट तक चला जबरदस्त दंगल, देखें VIDEO
Aug 05, 2022, 15:55 PM IST
Watch Viral Video जब भी दो सांड आपस में भिड़ते हैं तो फिर दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई होती है. कुछ ऐसा ही दमोह में भी देखने को मिला. जहां दमोह के बीच बाजार में दो सांड आपस में भिड़ गए और फिर बीच बाजार दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई. दोनों सांड करीब 45 मिनट तक बीच बाजार लड़ते रहे. इस दौरान लोगों की भीड़ भी लग गई. काफी देर तक लड़ने के बाद दोनों सांड अलग-अलग हुए. सांडों की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए यह वीडियो...