मौसम का लुत्फ उठाने Hut से बाहर आए बत्तख़, ठंड लगी तो वापस भागे, देखें मजेदार VIDEO
Dec 20, 2020, 12:04 PM IST
इस वक्त कई जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कोल्ड डक्स जैसे ही बाहर निकली तो बाहर इतनी ठंड थी कि वे उल्टे पांव वापस लोट गयी. वर्मान्ट की एसएचओ फार्म एनिमल सैंक्चुअरी के डक्स मौसम का लुत्फ उठाने बाहर तो आए लेकिन ठंड लगते ही इरादा बदल दिया. देखें यह मजेदार वीडियो..