Viral Video: दमोह में दो लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर मचाया हंगामा, वीडियो वायरल
Damoh Video: मध्य प्रदेश के दमोह में बीती रात चौराहे पर दो लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल कीर्ति स्तंभ के पास जब दो लड़कियों की चीखें सुनाई दीं तो भीड़ जमा हो गई. लोगों को लगा कि कुछ गड़बड़ है और जब जमा हुई भीड़ उनके पास गई तो पता चला कि दोनों लड़कियां आपस में झगड़ रही थीं. रात के अंधेरे में बीच सड़क पर चल रहे हंगामे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो महिला पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही लड़कियों को शांत कराया और इनमें से एक लड़की तो भाग गई लेकिन दूसरी को पुलिस अपने साथ ले गई. थाने पहुंची लड़की ने बताया कि दोनों के बीच फोटो खींचने को लेकर विवाद हुआ और एक लड़की ने दूसरी का हाथ काट लिया और दोनों के बीच का विवाद सड़क पर आ गया.