इस स्पा में सांपों से होती है मसाज, देखें VIDEO
Dec 30, 2020, 20:16 PM IST
मिस्र के स्पा Cairo Spa का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्योंकि स्पा में सांपों से मसाज होती है. स्पा के मालिक का दावा है कि सांपों से मसाज करवाने पर ब्लड सर्कुलेश बेहतर होता है और मांशपेशियों और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है. स्पा क्लाइंट Diaa Zein ने मसाज कराते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.