VIDEO: देखिए साड़ी में फ्लिप मारने वाली Parul Arora के स्टंट
Jan 11, 2021, 23:10 PM IST
सोशल मीडिया पर पारुल अरोरा Parul Arora के वीडियो तेजी से शेयर किए जा रहे हैं. वे 2021 की नई इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. पारुल का साड़ी में बैक फ्लिप करने वाला वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. लेकिन वे इससे भी खतरनाक स्टंट कर लेती हैं. आप आपको उनके ऐसे ही और कई स्टंट वीडियो दिखाने जा रहे हैं. तो देखिए पारुल अरोरा Parul Arora के यह वीडियो.