गांव के पास अठखेलियां करते दिखे `वनराज`, आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO
Dec 05, 2020, 19:17 PM IST
पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तारा गांव के पास सड़क किनारे एक टाइगर विचरण करता दिख रहा है. राहगीरों ने टाइगर को अटखेलियां करते हुए अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. आप भी देखिए वीडियो...