VIRAL VIDEO: 14 शिष्यों ने तबले पर दी `शिव तांडव` की अनोखी प्रस्तुति
Dec 31, 2020, 18:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें 14 लोगों ने एक साथ तबला बजाकर 'शिव तांडव' की प्रस्तुति दी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि यह वीडियो गुजरात के राजकोट का है, जहां 14 शिष्य अपने तबला गुरु भार्गव जानी के साथ मिलकर 'शिव तांडव' पर प्रस्तुति दे रहे हैं. इइस वीडियो को भार्गव जानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.