लकड़ी समझकर बच्चे ने उठा लिया सांप, देखें VIDEO
Jan 05, 2021, 08:20 AM IST
Viral Hog नाम के फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक बच्चा पार्क में कुत्ते के साथ खेल रहा है. बच्चा एक लकड़ी से खेल रहा था. तभी लकड़ी उसने कुत्ते की तरफ फेक दी. इस बीच बच्चे को दूर से लकड़ी दिखाई दी. जैसे ही उसने इस लकड़ी को उठाया तो वह सांप निकला. लेकिन बच्चा डरा नहीं, देखिए यह वीडियो...