WATCH_Lata Mangeshkar का जन्म इंदौर के इसी घर में हुआ था, देखिए
Feb 06, 2022, 15:23 PM IST
lata mangeshkar birth place:इंदौर से गायिका लता मंगेशकर का गहरा नाता है. उनका जन्म 28 दिसंबर 1929 को इंदौर की सिख गली में हुआ था. लता मंगेशकर की जन्म स्थली इंदौर है और कर्म स्थली मुंबई. इंदौर में उनके निधन की खबर के बाद शोक की लहर छा गई. इंदौर के इस घर में लोगों ने पहुंचकर लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की....देखिए