बकस्वाहा में हैंडपंप उगल रहा एक साथ पानी और आग, देखने वालों के उड़े होश VIDEO
Aug 25, 2022, 09:33 AM IST
छतरपुर के बकस्वाहा मे एक हैंडपंप पानी के साथ आग छोड रहा है. बकस्वाहा से दस किलोमीटर दूर कछार गांव मे कुछ ऐसा ही हो रहा है. हैंडपंप मे तेज गति से पानी के साथ आग निकल रही है. आप भी देख सकते किस तेज गति से आग इस हैंडपंप मे निकल रही है. दरअसल गांव में दो हैडपंप हैं, जिससे ग्रामीणों का काम चलता था, लेकिन जब दोनों खराब हो गये तो ग्रामीणों ने हैडपंप खोकर जैसे ही ठीक करने की कोशिश की वैसे ही हैडपंप पानी के साथ आग उगलने लगा. ग्रामीण घबराये और हैंडपंप को वैसी ही हालत में उन्होंने छोड दिया. उधर इस बारे जानकारी तहसीलदार को लगी तो उन्होने कहा कि वह इसकी जांच करवाएंगे. video