जिंदगी पर पानी की प्यास भारी, जान दांव पर लगाकर कुएं में उतर रही महिलाएं
Jun 04, 2022, 19:55 PM IST
मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में महिलाएं अपनी जान पर खेलकर कुएं के नीचे उतरकर पीने का पानी भर रह रही हैं. महिलाए कैसे कुओं में उतर रही है और जान खतरे में डालकर पानी भर रही हैं, इसका एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वहां के लोगों की परेशानी दिखाई गई है. मामला घुसिया पंचायत का है. यहां भीषण गर्मी में गांव के ज्यादातर जलाशय सूख गए हैं. ऐसे में पानी की कमी से लोग बेहाल हैं.