सतना के धारकुंडी झरने ने लिया विकराल रूप, आश्रम में घुसा पानी
Jul 21, 2022, 23:34 PM IST
सतना के धारकुंडी इलाके में मूसलाधार बारिश हुई. इस कारण धारकुंडी आश्रम में स्थित झरने ने रौद्र रूप ले लिया. झरने का पीनी आश्रम के अंदर तक घुस आया है. इस झरने का रूप मनमोहक के साथ रौद्र भी नजर आया. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.