Weather: सतना में प्री-मानसून ने दी दस्तक, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश
Jun 15, 2022, 22:51 PM IST
सतना में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है. आज दोपहर पूरे जिले में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश देखने को मिल रही है. मौसम बदलने के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. सतना के मैहर, नागौर, उचेहरा, रामनगर, अमरपाटन, रामपुर बघेलन समेत कई इलाकों में भी भारी बारिश की खबर है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा. आज तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट आई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी था. जो प्री-मानसून के आने से काफी हद तक कम हो गया है.