Weather Report: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
Tue, 12 Jul 2022-6:46 pm,
Weather Report: मध्य प्रदेश में मुसलाधार बारिश का दौर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 संभाग और 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में भारी से अति भारी होगी. इसके अलावा पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन, देवास में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. रीवा और ग्वालियर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. प्रदेश के करीब 9 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. छ्त्तीसगढ़ में भी बारिश का दौर जारी है. लगातार हुई बारिश से प्रदेश के कई जिलों में जलभराव हो गया है. अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी कर दी है. आज भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही 13-14 जुलाई के लिए येलो और 15 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट है.