Funny Viral Video: शादी में आए मेहमानों ने मचाई लूट, सीधे तवे से ही लूटा डोसा, viral हुआ video
Mar 16, 2023, 15:55 PM IST
Funny Viral Video: (social media) सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. (Wedding Viral Video) वीडियो में शादी समारोह के दौरान आए मेहमानों ने डोसे के लिए मारा-मारी कर रहे है शादी का यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया हैं. वीडियो में हां एक ओर डोसा बनाने वाला शख्स उसे बना ही पाया है, उसी दौरान उसे लेने के लिए लूट मच जाती हैं. इस वीडियो को देखकर अपनी हसीं पर काबू नहीं कर पा रहे हैं. देखिए मजेदार वीडियो. (watch this video)