बोरवेल में इस वजह से गई तन्मय की जान, डॉक्टर ने बताया कौन सी चोट बनी जानलेवा
Dec 10, 2022, 14:36 PM IST
बैतूल के गांव मांडवी में बोरवेल में गिरे 8 साल के मासूम तन्मय को बचाया नहीं जा सका है. करीब 85 घंटे से ज्यादा लंब चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसके शव को आज सुबह 5.30 बजे बोर से निकाला. डॉक्टरों ने मासूम को देखते ही मृत घोषित कर दिया, वहीं बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया.डॉक्टरों ने बताया कि चेस्ट कंजक्शन और पसली में चोट की वजह से तन्मय ने बोर में ही दम तोड़ दिया था. देखिए वीडियो..