फिर से शुरू होंगे `रुस्तम जी` पुरस्कार, पुलिस कर्मियों को मिलेगा 5 लाख तक का इनाम
Jul 07, 2022, 23:49 PM IST
मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी ख़बर है. 2 साल पहले बंद हुए रुस्तम जी पुरस्कार की शुरुआत फिर से हो रही है. 15 अगस्त को मध्य प्रदेश के 61 पुलिस कर्मियों को उनके विशेष योगदान के लिए रुस्तम जी पुरस्कार से नवाजा जाएगा. 2015 में 40 पुलिस कर्मियों को ये अवार्ड दिया गया था और इस साल 61 पुलिस कर्मियों को चुना गया है. इसमें 50 हज़ार से ले कर 5 लाख तक का इनाम दिया जाता है. इस अवार्ड से प्रदेश के पुलिस कर्मियों और अफसरों का मनोबल बढ़ेगा.