Gandhi Jayanti 2022: जब `महात्मा गांधी` बने मोची, रसोइया और बुनकर, जानें- बापू के ये 7 रूप VIDEO
Oct 02, 2022, 11:00 AM IST
आज यानी 2 अक्टूबर को पूरे देश में गांधी जयंती मनाई जा रही है. महात्मा गांधी ने केवल आजादी के लिए लोगों को एकत्रित या आंदोलित नहीं किया बल्कि उन्होंने देश के आम आदमी का जीवन जीकर देखा भी और खुद को हर परिस्थिति के लिए आत्मनिर्भर भी बनाया. बापू चाहते थे कि भारक का हर नागरिक ये सब सीखकर आत्मनिर्मर बन जाएं. आपको बता दें कि प्रत्येक नागरिक गांधी के विचारों और दर्शन से लाभ उठाकर देश को आत्मनिर्भर बना सकता है. गांधी जी चाहते थे कि देश का हर नागरिक अपनी हीनभावना और कुंठा से अलग हटकर अपने को सक्षम मानना शुरू करें. तो चलिए आपको बताते हैं कि गांधी जी ने कैसे आत्मनिर्भर बनकर धोबी, दर्जी, रसोइया और मोची, बुनकर जैसे कई अनेकों रूप एक साथ जीए थे..