Chinav Rail Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे पुलों में से एक और देश का सबसे ऊंचा रेलवे पुल कहा ? जानिए
Mar 27, 2023, 09:48 AM IST
Chinav Rail Bridge: कश्मीर घाटी को जोड़ने वाला देश का सबसे ऊंचा चिनाव रेल ब्रिज पर अगले साल से रेल सेवा शुरू हो जाएगी, ये खबर कश्मीर वासियों के साथ-साथ देश के तमाम लोगों के लिए खुशी की खबर हैं. इस मौके पर जानें चिनाव रेल ब्रिज क्यों ख़ास हैं और कैसा नजर आता हैं. देखिए वीडियो.