कोरिया के जंगलों में मिला इस रंग का भालू, देखकर लोग हो गए हैरान
Dec 29, 2023, 14:09 PM IST
Korea Video: छत्तीसगढ़ के कोरिया के जंगलो से बड़ा ही प्यारा सफेद भालू मिला है. सफेद भालू को दुर्लभ बताया जा रहा है. कोरिया के चिरमिरी परिक्षेत्र के गांव बहालपुर के जंगल में भालू के 2 शावक मिले हैं. इसमें से एक काले रंग का और दूसरा सफेद रंग का है. ग्रामीण इसे देखते ही साथ उठाकर ले गए और इसके बारे में वन विभाग को सूचित किया. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी गांव पहुंच कर उसे वहां से लाकर रायपुर के सफारी में शिफ्ट कर दिया गया. आप भी देखे सफेद भालू का ये प्यारा वीडियो..