अपनी मां के साथ जंगल में खेलता दिखा सफेद भालू, देखिए सबसे प्यारा VIDEO
Nov 10, 2022, 17:55 PM IST
भालू के प्राकृतिक रहवास के लिए जाने जाने वाला मरवाही वन मंडल एक बार फिर सुर्खियों में है. चर्चा की वजह इस बार बहुत ही खास है. दरअसल मरवाही वन मंडल में पाया जाने वाला सफेद भालू एक बार फिर नजर आया है. इस बार यह सफेद भालू अपनी मां के साथ जंगल में चहल कदमी करते ग्रामीणों के मोबाइल कैमरे में कैद हुआ. बता दें कि सफेद भालू या तो ध्रुवी प्रदेशों में पाया जाता है. जिसे पोलर बियर कहा जाता है. देखिए VIDEO