पुष्पा की तर्ज पर चंदन चोरी, यहां लाल नहीं सफेद पेड़ चुरा ले गए चोर
Ambikapur: पुष्पा फिल्म में लाल चंदन की तस्करी का मामला तो आपने फिल्म में देखा ही होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के सीसीएफ कार्यालय के पीछे नर्सरी में लगे सफेद चंदन के पेड़ों की तस्करी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 4 से 5 सफेद चंदन के पेड़ों की कटाई कर ली गई है, हैरानी की बात उस वक्त हुई जब यह वारदात सीसीएफ कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है और किसी को कानो कान खबर तक नहीं लगी. वही इस पूरे मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है तो इसे समझा जा सकता है कि वन विभाग की कितनी बड़ी लापरवाही सामने आई है.