Omkar Singh Markam: कांग्रेस विधायक की CM मोहन यादव ने ली चुटकी, क्या हैं इसके सियासी मयाने
MLA Omkar Singh Markam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज जबलपुर पहुंचे. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम की चुटकी ले ली. सीएम मोहन ने मरकाम से कहा, कहां गलत पटरी में बैठे हुए हो,मेरे साथ आओ,क्या मतलब है!. अब आप सोच रहे होंगे कि ओमकार सिंह मरकाम कौन हैं? उनमें ऐसा क्या खास है कि सीएम मोहन को भी उनकी चुटकी ली. चलिए आपको बताते हैं...