Tanishka Sujit: इंदौर की इस लड़की के टैलेंट के कायल हुए पीएम मोदी, मुलाकात कर दिया ये खास ऑफर
Apr 12, 2023, 18:44 PM IST
Who is Tanishka Sujit: 5वीं क्लास की पढ़ाई के बाद सीधे 10वीं क्लास की पढ़ाई की, जिसकी वजह से उन्होंने 12 साल में 12वीं की परीक्षा पास कर ली और 15 साल में ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर की पढ़ाई, असंभव लगने वाली बात असल में काबिलियत है इंदौर की बेहद टैलेंटेड तनिष्का सुजीत की. तनिष्का अभी 15 साल की हैं और बीए के फाइनल ईयर में हैं. हाल ही में जब पीएम मोदी ने तनिष्का से मुलाकात की तब से ही तनिष्का चर्चा में हैं.अब आप भी सोच रहे होंगे की कैसे कोई भी इतने कम उम्र में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकता है. तनिष्का की पढ़ाई लिखाई कब से शुरू हुई और कैसे उन्होंने 10वीं के बाद सीधे 12वीं की पढ़ाई की और ये सफर कैसे रहा उनसे ही जानिए.