कब और कैसे हुई India में IPL की शुरुआत, जानें टीमों के चयन से लेकर पहली IPL ट्रॉफी की कहानी!
Mar 12, 2023, 12:33 PM IST
Who is the Father of IPL: क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर ले जाना का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह है. IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग. साल 2008 में शुरू हुई इस टूर्नामेंट को लगभग 15 साल हो गए लेकिन इसका क्रेज अब भी जारी है. इस साल IPL का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है.. जिसका शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है. पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी को इस IPL का बेसब्री से इंतेजार है. ये IPL Mr Captain cool के फैंस के लिए बेहद खास है.क्योंकि माही का ये आखिरी IPL है, उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है और अब वह IPL में भी नजर नहीं आएंगे. ये तो थी इस बार के IPL से जुड़ी जानकारी लेकिन क्या आप जानते हैं, कि आखिर IPL की शुरूआत कैसे हुई और इसके जनक किसे कहा जाता है. तो चलिए बताते हैं इस वीडियो में.