Girl Like Nagpari! नाग परी जैसी ये लड़की कौन है? देखने वालों की लगी भीड़
Jan 01, 2023, 14:31 PM IST
Girl Like Nagpari Nagkanya: सोशल मीडियो में एक लड़की का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो धातु के सांपों के बीच में बैठी हुई है. लोग वीडियो का वायरल करके उसे नाग परी और नाग कन्या बता रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर स्नेक वर्ल्ड नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. हालांकि, ये सीन कहा का है इस बारे में वीडियो के साथ कोई जानकारी नहीं दी गई. लेकिन बैकग्राउंड का देखकर एक बात क्लियर है कि ये किसी दुकान या माल में विज्ञापन कर लोगों को रिझाने के एक तरीका है. खैर आप भी देखें वीडियो....