Atique Ahmed Death: मौत से पहले अतीक ने किसे किया था इशारा? फिर आखिरी शब्द में कही ये बात
Apr 16, 2023, 10:08 AM IST
Atique Ahmed Murder: बेटे असद अहदम के एनकाउंटर के दो दिन बाद ही पुलिस की मौजूदगी में शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था. वहीं जब इस वीडियो को गौर से देखा जाता हैं तो गाड़ी से उतरते समय अतीक अहमद थोड़ी देर के लिए रुकता है, दूसरी तरफ देखता है और कुछ इशारा करता है. मीडिया जब अतीक से पूछती हैं कि बेटे असद के अंतिम संस्कार आपको नहीं ले जाया गया. आपका क्या कहना है? इस पर अतीक ने कहा, 'नहीं ले गए तो नहीं गए.. इसके बाद मर्डर हो जाता है.