कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी से Congress तक क्यों हो रही है Bajrang Dal की चर्चा?
May 06, 2023, 10:25 AM IST
Bajrang Dal Controversy: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच ये अचानक बजरंग दल की चर्चा भले क्यों होने लगी? वजह है कांग्रेस का मेनिफेस्टो…जिसके बाद से भड़क उठे हैं और बजरंग दल के लोग. लेकिन भला क्यों? क्योंकि कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है उसमें ये वादा किया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के लिए बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन किया जाएगा. अब बीजेपी ने इसपर फैसले पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का वादा भगवान हनुमान का अपमान है. तो ये जानते हैं कि आखिर ये बजरंग दल है क्या, इसकी शुरूआत कब और कैसे हुई थी?