क्यों मनाया जाता है Mother`s Day, किसने रखी मां के दिन को सेलिब्रेट करने की नींव, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी
Sun, 14 May 2023-10:44 am,
हमारे जीवन में मां की अहमियत काफी ज्यादा होती है, हम हमेशा उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगते हैं और चाहते हैं कि कभी भी उनसे दूर रहने की नौबत न आए, लेकिन मौजूदा वक्त में हर इंसान शिक्षा, नौकरी, शादी या किसी और वजह से मम्मी के साथ न रह पाता. मां वो है जो माथा चूमकर मुकद्दर बदल देती है . मां नि:स्वार्थ सेवा और प्यार का नाम है. जानें मां दिवस के पीछे की पूरी कहानी इस वीडियो में