Vaishali Takkar Sucide Case में क्यों आ रहा शाहरुख खान का नाम? देखिए ये VIDEO

Oct 23, 2022, 06:55 AM IST

इंदौर: एक ओर जहां दीपावली पर हर घर रोशन हो रहा है तो वहीं इंदौर के उस घर में रोशनी की जगह मातम पसरा हुआ है. जहां कभी वैशाली ठक्कर की खिल-खिलाहट से घर रोशन हुआ करता था. आज वहां गमगीन माहौल है और घर के लोग शौक में डूबे हैं. बस अब एक ही आस लगाए है कि बेटी वैशाली को कब न्याय मिलेगा. राहुल के बारे में वैशाली की मां का कहना है कि बेटी अक्सर उससे कहा करती थी कि वह डर फिल्म का शाहरुख खान है. जो बाहर से दिखने में बहुत स्वीट है, और अंदर से उतना ही खतरनाक है. मां का कहना है कि उनकी वजह से ही वैशाली को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ गई. बता दें कि इस फिल्म में किंग खान ने एक ऐसे जूनूनी आशिक का किरदार निभाया था जिससे असल में लोगों को डर लगने लगा था. VIDEO

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link