सोशल मीडिया स्टार IPS अभिषेक पल्लव क्यों लगाते हैं चोर-बदमाशों की LIVE पेशी? जानिए
May 28, 2023, 11:33 AM IST
Durg SP Abhishek Pallava: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव को हाल ही में कबीरधाम की कमान दी गई है. अभिषेक पल्लव अपनी प्रेस कॉफ्रेंस में चोर-बदमाशों की पेशी लगाने के लिए काफी मशहूर है. उनके काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है. एक प्रेस कॉफ्रेंस में तो पहले जेल जा चुके आरोपी ने ये तक कह दिया, कि आपके वीडियो काफी देखें जाते हैं. जानिए अभिषेक पल्लव आखिर पेशी क्यों लगाते है. Video