Sawan Special: साल में एक ही दिन क्यों खुलता है उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर? जानिए
Jul 19, 2022, 13:33 PM IST
2 अगस्त यानि मंगलवार को नागपंचमी का पावन त्यौहार है. इस खास दिन पर नाग को महाकाल का आभूषण माना जाता है..वैसे तो देश में नागों के कई मंदिर है.लेकिन साल में सिर्फ एक बार नागपंचमी के दिन खुलने वाले नागचंद्रेश्वर की अपनी अलग ही विशेषता है. वो ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि मंदिर में 11वीं शताब्दी की अद्भुत और रहस्यमयी प्रतिमा है.. जिसे नेपाल से देश में लाया गया था.. विश्व का एक सिर्फ यही मंदिर ऐसा है.. जिसमें भगवान विष्णु की जगह शिवशंकर सर्प शय्या पर माता पार्वती के साथ विराजमान है..ऐसे में चलिए जानते हैं इस मंदिर कि क्या है खासियत और क्यों नागपंचमी के दिन नागचंद्रेश्वर की अपनी अलग ही विशेषता है. देखिए वीडियो