कभी खाया है बर्फ से बना पिज़्ज़ा
Aug 26, 2022, 15:09 PM IST
Wierd pizza: सोशल मीडिया पर लोग अतरंगी चीज़ों के वीडियो बड़े शौक से देखते हैं. ऐसे में बर्फ से बने पिज़्ज़ा की वीडियो सबको बहुत पसंद आ रही है लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और बता रहे हैं उन्हें पिज़्ज़ा बनाने का यह तरीका कितना पसंद आया या ख़राब लगा. आप भी देखिये वीडियो.