पत्नी छोड़कर चले गई मायके, जीजा ने साली पर कर दिया चाकू से हमला VIDEO
Sep 27, 2022, 16:44 PM IST
रायपुर के बीरगांव निगम ऑफिस के पास चाकूबाजी होने से सनसनी फैल गई. यहां जीजा ने साली और उसके बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया. बता दें कि जीजा पत्नी के घर छोड़कर जाने से नाराज था. जिसके बाद उसने ये हमला किया. फिलहाल घटना के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया है. ये घटना उरला थाने इलाके की बताई जा रही है. देखिए Video