Wildlife Fight Video: कोमोडो ड्रैगन-अजगर की भिड़ंत से हिल जाएगा सीना, मजबूत गुर्दे वाले ही देखें वीडियो
Wildlife Fight Video: ट्वीटर पर @TheBrutalNature नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें अजगर और कोमोडो ड्रैगन की लड़ाई नजर आ रही है. कोमोडो ड्रैगन और अजगर की भिड़ंत इतनी भयानक है की सोशल मीडियो पर लोग कह रहे हैं ये Wildlife फाइट अंदर तक हिला रही है.