नाव के इतने करीब से गुजरा एनाकोंडा, लोगों को भनक तक नहीं हुई और कैद हो गया डरावना मंजर
Wildlife Video: एनाकोंडा का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, सोशल मीडिया पर @TheeDarkCircle नाम के एक ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि एनाकोंडा एक नाव के इतने करीब से निकल जाता है कि लोगों को भनक तक नहीं लगती है. लेकिन यह मंजर इतना डरवना था कि अगर नाव में मौजूद लोग जरा सी भी चहल-पहल करते तो कुछ भी हो सकता था. इस मंजर को कैमरे में कैद लिया गया. आप भी देखें वीडियो-