VIDEO: बिल्ली ने मारा ऐसा पंजा कि एक झटके में छिन गया सांप का निवाला! हाथ मलता रह गया Snake
Wildlife Video: सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और सांप का वीडियो वायरल (cat and snake viral video) हो रहा है. इस वीडियो में सांप बिल्ली के पास अपना डंक फैलाकर शिकार करने ही वाला होता है कि बिल्ली एक झटके में पंजा मारकर उसका निवाला छीन लेती है और अपनी जान बचा लेती है. बता दें कि बिल्ली का एवरेज रिएक्शन टाइम करीब 20-70 मिलीसेकंड है, जबकि सांप का एवरेज रिएक्शन टाइम 44-70 मिलीसेकंड है.