Wildlife Video: पहली दहाड़ में बड़ा जोर लगता है! देखें बेबी शेर का फर्स्ट अटेम्प्ट, वीडियो वायरल
Wildlife Video: किसी भी काम की पहली कोशिश में बहुत मेहनत लगती है. इसका एक प्यारा सा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखने को मिला. एक बेबी लायन ने दहाड़ने की कोशिश की. शेर का बच्चा वीडियो में अपनी आवाज खोजता नजर आ रहा है. बड़ी मेहनत और जोर लगाकर वो अपनी आवाज निकाल पाता है. देखें पूरा वीडियो-