Flying Deer Video: क्रिश की तरह उड़ता है ये हिरण! छलांग देख चौंधियाईं आंखें; देखें वीडियो
Flying Deer Video Wildlife Video: सोशल मीडिया पर हिरण (Deer) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें वो लंबी छलांग लगाकर एक ही बार में सड़क पार कर जाता है. वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी में पड़ने वाले पेंच टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है. कई लोगों का दावा है कि ये साल भर पुराना है. हालांकि, इस वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और क्रिश की तरह (Deer Flying Like Krrish) उड़ने वाला हिरण (Udne Wala Hiran) देखकर कह रहे हैं कि ये छलांग नहीं उड़ान है. आपभी देखें वीडियो