पल भर में जगुआर के मुंह में आ गया एनकोंडा, ऐसा फंसा कि देखते ही रह जाएंगे
wildlife video: आपने अक्सर जंगलों में दौड़ते-भागते और जंगली जानवारों का शिकार करते हुए जगुआर देखा होगा. लेकिन क्या कभी जगुआर को एनाकोंडा का शिकार करते हुए देखा है? अगर नहीं, तो अब देख लेजिए. जी हां. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक जगुआर नदी में पहुंचकर अपने मुंह में एनाकोंडा को दबोच लेता है. जगुआर के मुंह में फंसा एनाकोंडा फड़फड़ाता ही रह जाता है, लेकिन कुद को छुड़ा नहीं पाता. शिकार करने के बाद जगुआर नदी से चला जाता है. देखें पूरा वीडियो-