Wildlife Video: `जंगल के राजा` से बंदर ने लिया पंगा, कर डाला परेशान, देखें फिर हुआ क्या अंजाम
Wildlife Video: जंगल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी. जंगल में आराम फरमा रहे दो बाघों को एक बंदर ने ऐसा परेशान किया कि क्या कहने. फुर्तिला बंदर कभी बाघ के कान खींचता को कभी पूंछ. लेकिन चुस्त बाघ कुछ नहीं कर पाया. आप भी देखें मजेदार वीडियो-