VIDEO: खरगोश ने भरी हवा में उड़ान, मारी ऐसी छलांग कि उड़े पैर, देखें पूरा वीडियो
Rabbit Video: बड़े-बड़े कान और क्यूट से खरगोश को कभी उड़ते हुए देखा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक खरगोश लंबी छलांग लगाने के बाद हवा में उड़ता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, जब खरगोश वास्तव में बहुत खुश या फिर उत्साहित होते हैं तो बेचैन हो जाते हैं. ऐसे में ऐसे में वे अपने शरीर और सिर को थोड़ा मोड़ कर छलांग मारते हैं, जिसे Binking कहा जाता है. इस छलांग के दौरान वे हवा में उड़ते हुए नजर आते हैं.